बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज!

by TrendingNews Desk
अपने विवादित ट्वीट से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गुजरे जमाने के बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर  के खिलाफ बीएमसी ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। ये एफआईआर उन्हें नोटिस जारी करने के लगभग एक महीने बाद दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ भी महाराष्ट्र पेड़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है।
ऋषि कपूर को बीएमसी ने अप्रैल में ऋषि को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बीएमसी ने ये नोटिस उनके पाली हिल स्थित कृष्णा राज बंगले में बरगद के पेड़ की अनुमति से अधिक शाखाएं काटने के लिए जारी किया था। बीएमसी ने ऋषि कपूर को पेड़ की केवल 6 शाखाएं छांटने की अनुमति दी थी लेकिन जब अधिकारियों ने जाकर निरीक्षण किया तो देखा कि पेड़ को लगभग पूरा ही काट दिया गया था। पड़ोसियों की शिकायत के बाद बीएमसी ने उनके घर जाकर जांच की थी।
ऋषि इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने में व्यस्त हैं, जिसमें वो अमिताभ के बेटे के किरदार में नजर आएंगे।।