नहीं खरीद सकते बिना बताए बालू!

by TrendingNews Desk

राज्य में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं| अब सरकारी निर्माण कार्यों में बालू की आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों को अपने बालू विक्रेताओं की जानकारी भी देनी होगी|वैध स्त्रोतों से ही अब ठेकेदार बालू की खरीद कर पाएंगे|दूसरे माध्यमों से बालू की खरीद करने वाले ठेकेदारों से लेकर देखरेख करने वाले अफसरों तक को इस नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है|ये देखा गया है कि निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदार मनमाने तरीके से बालू और दूसरे खनिजों की खरीद करते हैं और कम कीमत में बालू खरीदने की कोशिश में ये लोग बालू माफिया की मदद लेते हैं|इससे घटिया सामान की खरीद होती है और सरकारी राजस्व का भी नुकसान होता है|इसे रोकने के लिए ठेकेदारों को वैध स्त्रोतों से ही बालू,पत्थर और लघु खनिज की खरीद करने का निर्देश दिए हैं|अब ठेकेदारों को बालू के साथ-साथ दूसरे सामानों की खरीद सही जगह से हुई है या नहीं  इसकी पूरी जानकारी देनी होगी|