98 साल की उम्र में किया MA, लिम्का बुक में नाम दर्ज

by TrendingNews Desk
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी

पटना:- पढ़ने और पढ़ाने की कोई उम्र सीमा नहीं होती यह बात सिद्ध करके दिखाया है 98 साल के राजकुमार वैश्य ने। मूल रूप से यूपी के बरेली निवासी वैश्य ने 79 साल पहले बैचलर ऑफ लॉ (LLB) की पढ़ाई पूरी की थी | 2015 में फिर से पढ़ाई की इच्छा जाहिर करते हुए वैश्य ने अपने 98 वर्ष की उम्र में अर्थशास्त्र विषय से नालंदा खुला विश्वविद्यालय (N.O.U) में दाखिला लिया| जहाँ पदाधिकारियों ने उनके घर पर जाकर नामांकन लिया था। जिसमें वह द्वितीय श्रेणी से पास हुए है।

सोमवार को यह खुश खबरी देने स्वयं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी सिन्हा वैश्य के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुँचे | जहाँ उन्होंने परिवार को परिणाम की जानकारी दी | यह बात सुनते ही घर में खुशियों कि लहर दौड़ पड़ी । वैश्य ने कहा मुझे पूरी उम्मीद थी कि परीक्षा में मुझे बेहतर अंक मिलेंगे।