सूबे के युवाओं को सरकार देगी यह खास तोहफा…

by TrendingNews Desk
सुशील कुमार मोदी

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के अधिवेशन भवन में श्रम संसाधन विभाग की ओर से श्रम कल्याण दिवस के मौके पर इस बात के संकेत दिए कि बिहार सरकार युवाओं को टैबलेट बांट सकती है। उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को राज्य सरकार टैबलेट देने पर विचार कर रही है। सरकार यह तय करेगी कि प्रशिक्षित युवाओं को टैबलेट दिया जाए या उसके बदले राशि दी जाये।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में श्रम नीति जल्द लागू की जायेगी। सुशील कुमार मोदी ने बाल श्रम उन्मूलन पर जोर देते हुए कहा कि केवल कानून बना देने से किसी भी सामाजिक बुराई को खत्म नहीं किया जा सकता है। हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने घरों में घरेलू कार्यों के लिए किसी बच्चे को मजदूर के तौर पर नहीं रखेंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि कि नौकरी देने या दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों पर भी सरकार नकेल कसेगी।