इजरायल में पिछले 49 सालों से चल रहे एक सरकारी चैनल के बंद होने की खबर पढ़ने वाली एंकर प्रसारण के दौरान ही रो पड़ी| आंसुओं के बीच ही उसने इस चैनल के बंद होने की खबर पढ़ी और आशा जतायी कि जल्दी ही यहां काम कर रहे लोगों को रोजगार का दूसरा ठिकाना मिल जाएगा| दरअसल इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने अचानक घाटे में चल रहे इस चैनल को बंद करने का एलान कर दिया| इसके बाद मंगलवाल को चैनल ने अपना आखिरी प्रसारण प्रस्तुत किया| इस दौरान महिला एंकर ग्वेला इवन भावुक हो गईं और उन्होंने दर्शकों से कहा कि मैं आपको एक बुरी खबर सुनाना चाहती हूं कि हमारा चैनल अब बंद होने जा रहा है|
जानकारी के मुताबिक नेतान्याहू ने रिफॉर्म के तहत घाटे में चल रहे स्टेट संचालित चैनल को बंद कर उसके बदले दूसरा संस्थान शुरु करने का फैसला लिया है|
लाइव के दौरान ही रो पड़ीं ‘एंकर’
