नालंदा: बेटी को दो इंसाफ,नहीं तो परिवार समेत करेंगे आत्मदाह

by TrendingNews Desk

पुलिसिया सुस्ती और सच्चाई की अनदेखी से नाराज एक परिवार आज पिछले आठ महीनों से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है| लेकिन हैरत की बात ये है कि आज तक उस परिवार को न्याय नहीं मिला और अपराध करने वाले उल्टे खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को धमका रहे हैं| सब जगह शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख परिवार ने अब पूरे परिवार समेत आत्मदाह करने की धमकी दी है|
मामला बिहारशरीफ जिले के सोहसराय इलाके का है जहां एक बाप ने खूब दान दहेज देकर अपनी बेटी की शादी पटना निवासी से की थी| कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में शुरु हुआ दहेज लोभियों का लड़की के साथ प्रताड़ना का दौर| दोनों परिवारों के समझाने-बुझाने के बाद मामला कुछ दिनों तक शांत रहा लेकिन जब लोभ चरम पर हो तो वो परिवार भला कब तक चुप रहता| लोभी दूल्हे ने एक बार फिर अपना रुप दिखाना शुरु कर दिया और लड़की को परेशान करने लगा| आखिरकार लड़के की प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली|
एक परिवार एक पिता के लिए उसकी बेटी दहेज लोभियों का शिकार हो गई| उसके बाद शुरु हुआ पुलिसिया नजरअंदाजी का खेल| लड़की के परिवारवाले आरोप लगाते हैं कि तत्कालीन थाना प्रभारी ने लड़के वालों से रुपया लेकर लड़की के लिखे सुसाइड नोट को ही गायब कर दिया और केस डायरी में सुसाइड नोट की जानकारी नहीं दी|
मृतका के भाई का कहना है कि हमलोगों ने पुलिस प्रशासन के हर अधिकारी, मानवाधिकार आयोग, मुख्य सचिव के पास भी न्याय की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने मेरी बेटी को इंसाफ दिलाने की ठोस पहल नहीं की|