डीयू में लेना है एडमिशन तो हो जाइए तैयार!

by TrendingNews Desk

अगर आप दिल्ली युनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं तो हो जाइए तैयार| डीयू सभी कॉलेजों लिए 22 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरु करने जा रही है| ये नामांकन प्रक्रिया करीब 66000 सीटों के लिए होगी| मेरिट बेस्ड अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मई से और जिन कोर्सों में प्रवेश परीक्षा से चयन होता है उन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरु होगा| दिल्ली युनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट के 61 कोर्स के लिए 55000 सीटें हैं| वहीं पोस्ट ग्रेजुएट के 70 कोर्सेस के लिए 9500 सीटें हैं| अंडरग्रेजुएट के आठ कोर्सेस में प्रवेश परीक्षा से चयन होगा| दिल्ली युनिवर्सिटी बिहार के छात्रों के लिए भी पसंदीदा जगह माना जाता है और करीबन हजारों छात्र हरेक साल दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन लेते हैं|