‘ऐसी वाणी बोलिए कि जम के झगड़ा होए’! – ब्लॉग

by TrendingNews Desk
राजनीति

‘चाहे राजनीतिक झगड़ा हो आ चाहे कौनो झगड़ा हमसे थोड़े ही कोई जीत सकता है’!चूंकि मैं बिहार से हूं इसलिए मुझे बिहारी भाषा बोलने में कोई परेशानी नहीं होती, सो मैंने शुरू में ही ऐलान कर दिया है कि कोई हमसे कौनो लड़ाई में जीतिए नहीं सकता है। यहां इतना कह कर फिलहाल मैं अपनी डींगे हांकना बंद करता हूं और आज चर्चा करते हैं बिहार की राजनीति में भाषा के मान-मर्यादा की जो सालों से ताक पर रखे-रखे अब सड़ गई है। मौजूदा दौर में राज्य में चल रही राजनीतिक दुश्मनी ने इस सड़ी भाषा की बदबू को और भी दुश्वार कर दिया है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा कड़ी और सड़ी बयानबाजी देकर इस बू को बिहार की आबोहवा में फैला रहा है और बेचारी जनता को यह समझ नहीं आ रहा है कि वो हाथ नाक पर रखे, कान पर रखे या फिर माथे पर। मेरे विचार से माथे पर हाथ रखना ज्यादा उचित होगा क्योंकि बिहार के राजनेताओं की ऐसी कड़वी बोली राज्य के राजनीतिक भविष्य को सियासी सड़ांध की ओर ले जाने का काम रही है जो निश्चित तौर पर गौरवमयी बिहार के माथे पर चिंता की लकीर भी खींच रही है। तो अब आप भी माथे पर हाथ रख लीजिए क्योंकि अब अगले कुछ अनमोल वाक्यों में हम कुछ राजनेताओं के ऐसे ही बेमोल अमर्यादित बयानों का जिक्र करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – मिस्र हमला : दहशत में क्यों हैं दहशतगर्द?-पढ़ें ब्लॉग

जरा गौर फरमाइएगा – 

नरेंद्र मोदी का खाल उधड़वा देंगे हम,बियाह में बुला रहा है, बेइज्जत कर रहा है। बियाह में जायेंगे तो वहीं पोल खोल देंगे। लड़ाई चल रहा हैहम नहीं मानेंगे। हम उसके घर में घुस के मारेंगे।हम रुकने वाले नहीं हैं‘,’लालू का भाषण अवसाद में बड़बड़ाते मनोरोगी जैसा‘, ‘पीएम पर कोई ऊंगली उठी तो हाथ काट देंगे‘, ‘तेजप्रताप को थप्पड़ मारने वाले को 1 करोड़ का इनाम,जदयू के पास तीन अल्सेशियन कुत्ते हैं। ये प्रवक्ता हैं‘, ‘बचकर रहिएगा लालू जी। ऐसा काटेंगे कि कहीं इजेक्शन भी नहीं मिलेगा‘, ‘हम ऐसे लोग हैं जो सीने पर चढ़कर मुंह तक नोच लेते हैं‘, ‘अदालती चक्‍कर में रांची जाएं तो कांके की मानसिक आरोग्यशाला में जाकर इलाज करा लें’, ‘लालूजी के साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं’, ‘मोदी का भी हाथ काटने वाले बिहार में हैं’,नीतीश कुमार की राजगीर यात्रा पर सवाल उठे तो बयान आया कि ‘नीतीश की समाधि राजगीर में ही बनेगी’ इसपर जवाब आया कि ‘लालू की समाधि तो जेल में बननी तय है’, ‘नीतीश कुमार की हालत प्रेग्नेंट महिला की तरह है और सुशील मोदी आशा कार्यकर्ता हैं’, पलटू राम-सलटू राम से लेकर घसीटा रामतक।

विशेष नोट: (ये सभी बयान अलग-अलग समय पर अलग-अलग माननीयों द्वारा अलग-अलग संदर्भ में दिये गये हैं)

यह भी पढ़ें – पत्रकारिता की ‘गोली’, दाभोलकर, पानसरे, राजदेव, रामचंद्र और अब गौरी

ऐसे बयानों की फेहरिस्त बेहद लंबी है, सो सभी का जिक्र कर पाना यहां मुमकिन नहीं। बहरहाल, अभी आप अपने हाथ माथे से नहीं हटा सकते क्योंकि आगे इन्हीं बयानों के संदर्भ में बिहार के राजनीतिक भविष्य पर हम विस्तृत चर्चा करेंगे। कहते हैं किसी राज्य की राजनीति राज्य के सामाजिक और युवाओं के मानसिक परिवर्तन को काफी हद तक प्रभावित करती है। बिहार जैसे राज्य जो शिक्षा के स्तर पर पहले से ही पिछड़े हुए हैं, जहां स्कूलों की व्यवस्था और शिक्षकों के ज्ञान भंडार पहले से ही सवालों के कटघरे में है। उस राज्य के बड़बोले नेताओं के ऐसे बिगड़े बोल युवा पीढ़ी को क्या सीखा रहे हैं,बतलाने की जरुरत नहीं। आपकी भाषा आपके शिक्षित, सभ्य और मर्यादा पसंद होने का परिचायक होती है, लेकिन राज्य की राजनीति में गिरती भाषायी शुचिता ने सिर्फ और सिर्फ राज्य का बंटाधार करने का काम किया है। बिहार को चाणक्य, सम्राट अशोक, भगवान महावीर और आर्यभट्ट की धरती कहा जाता है। यहां बुद्ध ने अलौकिक ज्ञान पाया तो वहीं इस ऐतिहासिक धरती पर पैदा हुए रामवृक्ष बेनीपुरी, फणीश्वर नाथ रेणु, रामधारी सिंह दिनकरऔर विद्यापति जैसे महान शख्सियतों के साहित्यिक दर्शन का आज पूरी दुनिया अनुसरण कर रही है। लेकिन मौजूदा परिदृश्य काफी बदला-बदला सा है और ऐस में सवाल यह है कि 21वीं सदी का बिहार आज किस दिशा में जा रहा है? सियासी दुश्मनी में शब्दों के बाण इतनी जहरीहले क्यों हो गए हैं? बिहार के कुछ बड़े राजनेताओं की पहचान आज उनकी गंदी जुबान से क्यों की जाने लगी है? क्या ऐसी भाषाओं से राजनेताओं की छवि के साथ-साथ उस मिट्टी की खुशबू भी खराब नहीं होती जहां से वो ताल्लुक रखते हैं? क्या जनता के लिए विकास करने के बजाय जुबान से आग उगलकर लोकप्रियता पाना नेताओं के लिए ज्यादा आसान हो चुका है?

पूरा आलेख पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें