युवतियों को ब्लैकमेल कर करता था यह काम, अब आया गिरफ्त में

by TrendingNews Desk
हाजीपुर

पटना पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर अपराधी चढ़ा है जो खुद को DIG का भाई बताता था और दूसरों को चूना लगाने का काम करता था। खासकर उसके निशाने पर होती थीं युवतियां। ये शातिर इन युवतियों को धमकी दिया करता था कि वो इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवतियों को ब्लैकमेल कर यह शातिर उनसे मोटी रकम वसूलता था।

करीब आधा दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने इस शातिर अपराधी के खिलाफ पटना के एसएसपी मनु महाराज को लिखित में शिकायत की थी। महिलाओं की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। जाल बिछाकर आखिरकार पुलिस ने इस अपराधी को धर दबोचा। इसका नाम रजनीश राजपूत बताया जा रहा है। रजनीश  मुजफ्फरपुर के गायघाट थानाक्षेत्र के केवटसाह इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद इसने ब्लैकमेलिंग के अपने गंदे खेल का खुलासा किया है। इसने खुलासा किया है कि वो इस धंधे में करीब 15 सालों से संलिप्त था। शहर में अकेले रहने वाली युवतियों से संपर्क कर उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह अबतक ऐसे 100 से अधिक युवतियो को निशाना बना चुका है। उसके चंगुल में डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर कई बड़े घरानों की महिलाएं थीं|