टॉपर्स का होगा फिजिकल वरिफिकेशन- शिक्षा मंत्री

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on

कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है| इंटरमीडिएट रिजल्ट में चारों तरफ से किरकिरी झेल रही सरकार ने अब टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करने का फैसला लिया है| प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि परिणाम जारी होने के पहले मैट्रिक के टॉपर्स की मेरिट का फिजिकल तौर पर जांच होगी| टॉपर्स को बोर्ड के सामने टेस्ट देना होगा|
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रैटिक्कल के होम सेंटर में गड़बड़ी होने के चांसेस है लेकिन जिन लोगों ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी| स्कूल, बीईओ और डीईओ समेत तमाम लोगों की जिम्मेवारी तय की जाएगी| उन्होंने कहा कि हमलोग शिक्षा विभाग को क्लीन में लगे हैं| लेफ्ट कार्रवाई करते हैं तो राइट में गड़बड़ी हो जाती है| पूरे प्रोसेस को ठीक करने में समय लगेगा| एक साल में सबकुछ ठीक नहीं किया जा सकता है| अशोक चौधरी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता जेईई और दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों के साथ कंपार्टमेंट देने वााले छात्रों का साल बचाना है| हमलोगों को राज्य में पढ़ने और पढ़ाने का माहौल बनाना है| पढ़ाई और कड़ाई दोनों साथ साथ चलेगा|