11 जून से दीघा-सोनपुर पुल पर लगाइए फर्राटा!

by TrendingNews Desk

सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दीघा-सोनपुर पुल का निरीक्षण किया और 11 जून को उद्घाटन समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया| निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव के साथ पथ निर्माण विभाग,बिहार राज्य पथ विकास निगम और पुल निर्माण निगम के आलाधिकारी भी मौजूद थे| इस मौके पर डिप्टी सीएम ने बचे कार्यों को शनिवार शाम तक पूरा करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया| इस मौके पर तेजस्वी यादव ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों,इंजीनियरों के काम की सराहना की और कहा कि उनकी सहयोग के बिना ये काम समय पर पूरा नहीं हो सकता था|
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर और आरा-छपरा पुल गांधी सेतु के बाद उत्तर बिहार को जोड़ने वाला दूसरा और तीसरा विकल्प बनेगा| उन्होंने कहा कि पुल की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखा गया है,पुल के पहुंच पथ का काम कुछ बचा हुआ है जिसे शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा|
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 11 जून बिहार पुल निर्माण निगम का स्थापना दिवस है, और इसी दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जन्मदिन भी है, साथ ही रविवार का भी दिन है| 15 जून के बाद पीपा पुल को भी खोला जाना है ऐसी स्थिति मे 11 जून का दिन उद्घाटन के लिए सबसे उपयुक्त है| इस दिन महागठबंधन की सरकार बिहार की जनता को पुल का बड़ा उपहार देने जा रही है| 11 जून के बाद पुल से गुजरने वालों को कोई तकलीफ न हो इस पर ध्यान रखा गया है|