बीजेपी पर फिर लाल हुए कीर्ति!

by TrendingNews Desk

दरभंगा के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने अरुण जेटली पर डीडीसीए में 400 करोड़ रुपया का घोटाले करने का आरोप लगाया लेकिन भाजपा ने जेटली को बचाते हुए उन्हें ही पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने कहा जेटली को बचाने वाली पार्टी अब केजरीवाल से इस्तीफा मांग रही है। कीर्ति ने कहा कि केजरीवाल के उपर आरोप लगे हैं। अगर वो आरोप सही साबित होते हैं तो कार्रवाई होनी चाहिये और उन्हें इस्तीफा देना चाहिेये|

बीजेपी को नसीहत देते हुए कीर्ति ने कहा कि अगर बीजेपी अरुण जेटली से इस्तीफा नहीं मांगी तो उन्हें केजरीवाल से भी इस्तीफा नही मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी तरह का घोटाला हो सभी आरोपियों को इस्तीफा देना चाहिए। मालूम हो कि डीडीसीए प्रकरण के अलावा पार्टी पर लगातार हमला बोलने वाले सांसद कीर्ति को हाल में ही भारतीय जनता पार्टी ने बाहर कर दिया था।