तो यह है रूडी के इस्तीफे की पूरी स्क्रिप्ट…

by Mahima Bhatnagar
राजीव प्रताप सिंह रुड़ी

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट का तीसरे विस्तार किया गया है। नये कैबिनेट में 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। नये मंत्रिमंडल बनने से पहले राजीव प्रताप रुड़ी समेत 6 मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया। यहां आपको बता दें कि राजीव प्रताप रुडी मोदी कैबिनेट में कौशल विकास मंत्री थे। हम आपको बताते हैं रुडी के इस्तीफे की पूरी स्किप्ट….

सूत्रों के मुताबिक राजीव प्रताप रुडी जैसे ही परिवार के साथ गुरुवार को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे वैसे ही दिल्ली पार्टी दफ्तर के लैंड लाईन से उनके मोबाइल फोन पर सबसे पहले एक मिस्ड कॉल आया। तब तक रुडी को शायद यह अंदेशा हो चला था की जरुर को कोई बड़ी बात है। उन्होने दुबारा उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में उनसे मिलना चाहते है।

इस बीच रुडी ने अपनी पत्नी को पटना एयरपोर्ट पर छोड़ कर खुद दिल्ली जाने वाली अगली फ्लाईट का टिकट लिया और जा पहुंचे सीधे दिल्ली। दिल्ली में उनके और अमित शाह के बीच लंबी बातचीत हुई अमित शाह ने उनसे इस्तीफा देने को कहा रुडी ने तुरंत इस्तीफा दे दिया। वही अमित शाह  ने रुडी को भरोसा दिलाया की उनकी उपयोगिता को पार्टी समय आने पर इस्तेमाल करेगी।