काली पट्टी लगाकर सरकार का विरोध

by TrendingNews Desk

सूबे में इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर जन अधिकार पार्टी के छात्र संगठन ने मुंह पर काली पट्टी लगाकर विरोध मार्च निकाला| ये विरोध मार्च बीएन कॉलेज से कारगिल चौक होते हुए कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विलस्तारित शाखा तक निकाला गया| इस मार्च में शामिल छात्रों ने इंटर परीक्षा में छात्रों को ठगी का शिकार बनाए जाने,माफिया और भ्रष्ट लोगों के हाथों शिक्षा व्यवस्था को गिरवी रखने के विरोध में नारे भी लगाए गए| इस मौके पर एजाज अहमद ने शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्‍यक्ष पर मुख्यमंत्री के आदेश को नहीं मानने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि जब परीक्षा परिणाम के दूसरे दिन खुद मुख्यमंत्री ने कॉपी पुर्नमूल्‍यांकन का आदेश दिया, तब उनके आदेश को शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्‍यक्ष ने नकार कर स्‍क्रूटनी व दो विषयों का पुर्नमूल्‍यांकन करने का निर्णय क्यों लिया?
छात्र परिषद के अध्‍यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि राज्‍य सरकार को बिहार के मेधावी छात्रों के भविष्‍य से खिलवाड़ का कोई हक नहीं है|इस मार्च में छात्र परिषद के नेताओं सहित इंटर के कई छात्रों ने सड़क पर काली पट्टी लगा कर रोड मार्च किया|