चार हफ्ते में स्थिति स्पष्ट करें-हाईकोर्ट

by TrendingNews Desk
पटना हाईकोर्ट

मकर संक्रांति के दौरान हुए नाव हादसा मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार हफ्त के भीतर जवाबी हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है| साथ ही यह भी बताने को कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग की  ओर से खरीदी गई 25 नावें दुर्घटना के समय कहां थी| चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस सुधीर सिंह की खंडपीठ ने इस मामले में दायर एक लोकहित याचिका पर सुनवाई की| इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि नाव दुर्घटना को लेकर दो अन्य मामले दायर किए गए हैं| इस मामले को भी उसी मामले के साथ सुनवाई के लिए रखा जाना चाहिए| कोर्ट ने दी गई जानकारी के बाद इस केस को अन्य केस के साथ रखने का आदेश दिया| साथ ही सरकार को जवाबी हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया|