NIA का इनामी और नकली नोट धंधेबाज फरमुल्लाह चढ़ा पुलिस के हत्थे

by TrendingNews Desk

नकली नोट धंधे का आरोपी और एनआईए की तरफ से घोषित इनामी धंधेबाज फरमुल्लाह अंसारी को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है| गिरफ्तार फरमुल्लाह नेपाल के बारा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है| रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने उसे पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थानांतर्गत इस्लामपुर मोहल्ला के पास से गिरफ्तार किया है| गिरफ्तारी के बाद फरमुल्लाह से पुलिस की टीम सघन पूछताछ कर रही है|
फरमुल्लाह की तलाश एनआइए को 49.88 लाख नकली भारतीय नोट जब्ती के मामले में थी| इसकी तस्वीर भी जांच एजेंसी के पास उपलब्ध नहीं थी.
बताया गया है कि उसके और पांच अन्य के खिलाफ जाली नोट का धंधा करने को लेकर एनआइए के दिल्ली थाने में आरसी-2 2014/एनआइए/डीएलआई/के तहत मामला दर्ज है| मामले में एनआइए कुल छह आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर चुकी है| उनमें से एक फरमुल्लाह की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस ने की है|
बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसी एनआइए और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान में जाली नोट का धंधा करने वाले उमर फारुक को गिरफ्तार किया गया था| जिसके खुलासे ने खुलासे ने NIA को सोचने पर विवश कर दिया था| बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने कबूल किया है कि 2000 और 500 रुपये के नए नोट अब पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश में भी छापे जा रहे हैं|