नरोदा गाम दंगा : अदालत में अमित शाह ने माया कोडनानी के पक्ष में गवाही दी

by TrendingNews Desk
amit shah

2002 के चर्चित नरोदा गाम दंगा मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह विशेष अदालत के सामने पेश हुए। अदालत के समक्ष अपनी गवाही के दौरान अमित शाह ने कहा कि माया कोडनानी घटना के समय उनके साथ थीं। माया कोडनानी इस मामले में मुख्य आरोपी है और वो इस घटना के समय गुजरात सरकार में मंत्री भी थीं। नरोदा गाम दंगे में 11 लोगों की मौत हुई थी। यह घटना गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगाए जाने के एक दिन बाद 28 फरवरी 2002 को हुई थी।

न्यायाधीश पी.डी.देसाई की अदालत में गवाही देने के दौरान अमित शाह ने कहा कि जिस समय यह दंगे हुए, उस समय कोडनानी उनके साथ विधानसभा और उसके बाद सोला के सिविल हॉस्पिटल में थी, जहां गोधरा कांड के पीड़ितों के शव लाए गए थे। शाह ने कहा कि वह सोला सिविल हॉस्पिटल गए थे, क्योंकि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है।