बिहार में चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे – नीतीश कुमार

by TrendingNews Desk
नीतीश कुमार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।  सोमवार को लोकसंवाद के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों चुनाव एक साथ होने चाहिए, ऐसा करने से खर्च में कमी आयेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि स्थानीय पंचायती राज के चुनाव भी साथ में होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक रूप से हमारी पार्टी इस फैसले के साथ है। हालांकि एक सवाल के जवाब में उन्होने ये भी कहा की इस बात यह मतलब नहीं कि बिहार विधानसभा चुनाव 2019 में होगा।  उनके मुताबिक बिहार में चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे। मध्यावधि चुनाव की बात पूरी तरह गलत है। जनता ने जिसे चुना है, उसे काम करने का समय मिलना चाहिए।