पीएम मोदी की प्रचंड बहुमत की जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर कही ये बात

by Madhvi Bansal

भाजपा ने 2019 में 2014 से भी ज्यादा सीट को जीतकर सारी दुनिया में मोदी के नाम का डंका बजा दिया है, भाजपा इस बार 345+ सीट पर जीत दर्ज करेगी | जैसे ही मोदी ने चुनाव जीता उसके बाद से देश विदेश से उनके लिए शुभकामनाए आनी शुरू हो गई, जिसमे पड़ोसी देशो के प्रधानमंत्री भी शामिल है | पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके प्रधान मंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा – “मैं भाजपा और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करना चाहता हूं” | पाकिस्तान इस टाइम बहुत खराब अर्थव्यवस्था का सामना कर रहा है |

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने किसके डर से बनारस सीट से वापस लिया नाम?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने क्या कहा 

जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को भारत में मोदी के दोबारा जीतने का पता चला तो उन्होंने भी मोदी को बधाई दी और मोदी के आने से दोनों देशो के रिश्ते और भी मजबूत होंगे और मैं उनके साथ महत्‍वपूर्ण काम साथ-साथ करना चाहता हूं”| बधाई देने के साथ साथ ट्रम्प ने उम्मीद भी जताई है की भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भी सुधर जाएंगे |

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सम्बन्ध काफी अच्छे और गहरे माने जाते है | वो मोदी को एक बहुत ही अच्छा दोस्त मानते है तो मोदी के जीतने के बाद ट्विटर पर ट्वीट करके बधाई देते हुए उन्होंने कहा मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके बहुत ही प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई देता हु और ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं.  हम उम्मीद करते है की साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे. बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त | नरेंद्र मोदी ने भी अपने दोस्त का दिल से शुकरिया अदा किया और सम्बधो को और मजबूत करने की उम्मीद जताई |