शिकंजे में दियारा का दुर्दांत!

by TrendingNews Desk
बिहार

भागलपुर : दियारा का दुर्दांत आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। आप यह जानकर चौक जाएंगे कि एक,दो सालों से नहीं ये अपराधी पुलिस को पूरे आठ सालों से चकमा दे रहा था। कुख्यात कमांडो यादव कि सिर पर सरकार ने 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। पिछले कुछ दिनों से नवगछिया इलाके में इस अपराधी की गतिविधियां काफी बढ़ गई थीं। स्पेशल टास्क फोर्स ने विशेष फोर्स बनाकर कमांडो यादव को उसके दो साथियों के साथ धर दबोचा। कमांडो यादव को दियारा इलाके से ही गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और 30 कारतूस भी बरामद किये।

यह भी पढ़ें – खुले में शौच करने वालों की निगरानी अब नहीं करेंगे गुरूजी

आपको बता दें कि कमांडो यादव पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, डकैती के 20 से अधिक मामलों में वह अभी भी फरार चल रहा था। इलाके के लोग उसके नाम से थर-थर कांपते थे। उसके आतंक का ही परिणाम था कि उसके खिलाफ कोई सूचना पुलिस को मिल नहीं पाती थी। लेकिन एक पुरानी कहावत है कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो, कानून की गिरफ्त से वो ज्यादा दिनों तक नहीं बच सकता।

कुछ ऐसा ही अंजाम हुआ दियारा के इस दुर्दांत का। पुलिस कमांडो यादव की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।