सब्जियों की ब्लॉक स्तर पर होगी मार्केटिंग

by TrendingNews Desk

बिहार सरकार ने सब्जी उत्पादक किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है|अब सब्जियों की मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर सब्जी उत्पादन सहयोग समितियों गठित की जाएंगी|इसका मुख्य मकसद किसानों को लाभ पहुंचाना हैे|इस मामले में राज्य सहकारिता विभा के प्रजेंटेशन पर सीएम नीतीश कुमार ने गठित की जाने वाली सहयोग समितियों में क्षेत्रफल का ध्यान रखने का निर्देश दिया|उन्होंने निर्देश दिया कि जरुरत पड़ने पर बड़े प्रखंडों  में दो सहयोग समितियां गठित की जाएं|उन्होंने सब्जी उत्पादन करने वाले किसान ही इसके सदस्य बन पाएं ये भी सुनिश्चित करने को कहा|मुख्यमंत्री ने कहा कि सहयोग समितियों को पूर्ण स्वायत्तता दी जाए और सरकार उन्हें बढ़ावा और सहयोग देगी|प्रखंड स्तर पर सब्जी संग्रहण केंद्र को ग्रेडिंग और परिवहन की सुविधा दी जाएगी जबकि जिला स्तर पर सब्जी प्रसंस्करण,भंडारण और पैकेजिंग की सुविधा विकसित की जाएगी|

प्रजेंटेशन के दौरान ये बताया गया कि सब्जी उत्पादन में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है|लेकिन बढ़ती जनसंख्या के चलते सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देना जरुरी है|