अगर TET में भरा है गलत आवेदन,तो तीन दिनों में कर लें सुधार

by TrendingNews Desk

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टेट के अधूरे आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है| अधूरा आवेदन को पूरा कर भेजने के लिए तीन दिन का अंतिम मौका दिया गया है| बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को 18 से 20 मई तक अंतिम मौका दिया जा रहा है| आवेदन मेंसुधार का ये अंतिम मौका है| समय सीमा खत्म होने के बाद सुधार नहीं कराने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी| TETआवेदन में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए फॉर्म में फीस,फोटो,सिग्नेचर या दूसरी तरह की कमियां हैं| समिति द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों की सूची को समिति के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है|