छात्रों पर मेहरबान यूनिवर्सिटी,परीक्षा दी 25 नंबर की मिल गए 40 नंबर !

by TrendingNews Desk

सूबे की शिक्षा व्यवस्था में कई कमाल होते हैं,कहीं घर पर ही कॉपी लिखकर फर्स्ट डिवीजन से पास करा दिया जाता है,तो कही कॉपियों में ही हेराफेरी कर दी जाती है| लेकिन ये मामला जरा अनूठा है, और सूबे के प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है| यहां तो प्रैक्टिकल की परीक्षा लिए वीक्षकों ने तो और भी कमाल कर दिया| छात्रों ने परीक्षा दी 25 नंबर की, और उन्हें दे दिए 40 नंबर | दूसरी ओर जिस विषय का छात्रों ने एग्जाम दिया उसके नाम ही बदल दिए गए,छात्रों ने परीक्षा दी एकाउंट ऑनर्स की और उसके बदले रिजल्ट मिला उन्हें मार्केटिं ग ऑनर्स का| युनिवर्सिटी की इस गड़बड़ी से अब सैंकड़ों छात्र बेहाल हैं और विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं|महज तीन दिनों में ही तीन सौ से ज्यादा शिकायत लेकर छात्र युनिवर्सिटी का दरवाजा खटखटा रहे हैं|
एमआरएसएम कॉलेज की एक छात्रा को कुल 25 अंक के संगीत के प्रैक्टिकल में 40 अंक दे दिए गए, जबकि उसी विषय के 75 अंक की थ्योरी में मात्र दो अंक एक छात्रा को मिले है| वही, दूसरी तरफ सीएम कालेज में एकाउंट ऑनर्स की पढाई कर रहे एक छात्र को एकाउंट ऑनर्स के बदले मार्केटिंग ऑनर्स का रिजल्ट देकर फेल कर दिया गया है\
इस संबंध में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विभाग की गलती मानते हैं और जल्दी ही रिजल्ट सुथारने का भरोसा देते हैं|