एक दूजे के हुए विराट-अनुष्का,लगा बधाईयों का तांता

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने इटली के टसकैनी इलाके के एक विशाल रिसॉर्ट में शादी कर ली। अनुष्का व विराट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी। इसके साथ ही उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में उनके प्रशंसकों के अलावा कई खास लोग भी थे। शाहरुख खान,सचिन तेंदुलकर,माधुरी दीक्षित समेत बॉलीवुड व खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

इस शादी समारोह में दोनों परिवारों के करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया। कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही थीं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-VIDEO: जब खेल के दौरान बीच मैदान में ठुमके लगाने लगे अंपायर

हालांकि कयासों का सिलसिला सोमवार रात तब थम गया, जब दोनों ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी।