आप पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर पर आज सुबह आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। आईटी विभाग ने ये छापेमारी इनकम रिटर्न्स को लेकर की है।

इसे भी पढ़ें: यूपी ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां, 7 की मौत कई घायल

आप पार्टी ने इन छापेमारी को राजनीतिक एजेंडा बताया है। आप पार्टी ने इन छापेमारी के बाद ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 9 की मौत कई घायल

गौरतलब है कि कैलाश गहलोत का इससे पहले भी विवादों भरा नाता रहा है। इससे पहले भी उनपर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला चल रहा था, जिसमें चुनाव आयोग ने उनपर एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि: इस समय करें कलश स्थापना, यह है पूजा का उत्तम मुहूर्त

इसके अलावा भी कैलाश गहलोत उन 20 विधायकों में शामिल थे, जिनपर ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला चल रहा था। इस मामले में भी उन्हें राहत मिल गई थी।