आरा : वो दिन दूर नहीं जब यात्री ले सकेंगे प्लेटफार्म संख्या 4 का लाभ..

by TrendingNews Desk

यात्री गण ध्यान दे! जिसकी हमे दरकार है। उस कार्य की तीव्रता को  देख कर आप सभी काफी खुश होंगें। जी हाँ! मैं आरा रेलवे स्टेशन की बात कर रहा हूँ।जहाँ  वो दिन दूर नहीं जब आप प्लेटफार्म नंबर 4 का लाभ उठा सकेंगे। बीते दिन 20 जनवरी 2018 को आरा के सांसद व केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आर के सिंह ने 26 करोड़ 62 लाख की कार्ययोजनाओं का शिलान्यास किया था। जिससे आरा जंक्शन का कायाकल्प होने वाला । तेजी से चल रहे कार्यो को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है. हमे सुविधाओ का लाभ जल्द से जल्द मिलने जा रहा है। हमें  आरा के सांसद आर के सिंह को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहिए। जिन्होंने अपने घोषणापत्र को बखूबी से निभाते आया।

कार्य की तस्वीर 1

तस्वीर 2

तस्वीर 3

आरा जंक्शन पर यह सभी कार्य होने है.

आरा जंक्शन पर दो नए प्लेटफॉर्म ।

मालगोदाम के पास वाशपिट बनेगा।

महाराजा हाता में रेलकर्मियों के लिए 18 लाख 82 हजार में क्वॉर्टर।

आरपीएफ जवानों अधिकारियों के लिए 62 लाख में बैरक ।

जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से बिहारी मिल की तरफ तक 3 करोड़ 41 लाख की लागत से फुट ओवरब्रिज।

हाई-लेवल प्लेटफॉर्म 4595 मीटर लंबा 10 मीटर चौड़ा ।

वाशिंगपिट सह कैट वाक बुकिंग ऑफिस, मोटर साइकिल और स्कूटर पार्किंग, बाउंड्री का शिलान्यास होगा।

जब की प्रथम चरण में स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या- 2 पर एस्केलेटर और बिहारी मिल तरफ नया दूसरा प्रवेश-द्वार बनने है।