आरा: रोजगार के लिए छात्रों का बवाल,ट्रेन पर पथराव

by TrendingNews Desk

केंद्र की वादाखिलाफी और रोजगार नहीं देने के विरोध में सैंकड़ों की तादाद में रेल पटरियों पर उतरे छात्रों ने अर्चना एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया| इस दौरान नाराज छात्रों ने आरा स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस को रोककर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| आक्रोशित छात्र जल्द से जल्द नौकरी के लिये बहाली निकाले जाने की मांग कर रहे थे|
इसी दौरान कुछ देर बाद आरा स्टेशन से अर्चना एक्सप्रेस गुजरी जो कि ननस्टॉप थी| ट्रेन पर छात्रों ने जमकर रोड़ेबाजी कर दी| इस रोड़ेबाजी में कई यात्री बुरी तरह घायल हो गये| कई यात्रियों का सर फट गया जबकि कुछ हल्के तौर पर जख्मी हो गए|
छात्रों ने इस दौरान ट्रेन की एसी बोगी के शीशे भी तोड़ डाले| पथराव के कारण आरा स्टेशन पर 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही| बाद में मौके पर जांच करने के लिये जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची|