बिहार की नदियों में प्रवाहित की जाएंगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां

by Mahima Bhatnagar

पटना। ‘जीवन की ढलने लगी सांझ’… देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी अस्थियों को अलग-अलग नदियों में प्रवाहित किया जाएगा। इसमें से एक राज्य है बिहार जहां की सारी नदियों में अटल जी की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: केरल में जलप्रलय के बाद अब बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय स्वयं अस्थि लेकर सोमवार को पटना आएंगे। भाजपा की योजना बिहार की हर नदियों में उनकी अस्थियों के फूल को प्रवाहित करने की है। हालांकि, अस्थियों को कहां-कहां प्रवाहित किया जाएगा इसपर अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है, लेकिन भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अस्थि विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: बारिश थमने के बाद केरल के लोगों ने ली राहत की सांस, शुरू हुई विमान सेवा

आपको बता दें कि, अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स के अस्पताल में हुआ। 17 अगस्त को दिल्ली में स्थित स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद रविवार को उनकी अस्थियां हरिद्वार में प्रवाहित की गई।