नदियों में सघन गश्ती,रुकेगा अवैध बालू खनन

by TrendingNews Desk

राज्य में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए प्रशासन नदियों में सघन गश्ती अभियान शुरु करेगी| ढुलाई में लगी सभी नावों का निबंधन कराया जाएगा और सभी तरह के खनन परनिगरानी के लिए नया’माइनिंग सर्विलांस सिस्टम’ विकसित किया जाएगा| मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने ये निर्देश खनन एवं भूतत्व विभाग के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिए| बैठक में डीजीपी पी के ठाकुर के अलावा पुलिस,परिवहन,वन विभाग के आलाधिकारी और विभिन्न जिलों के एसपी-डीएम, आईजी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे| बैठक में मुख्य सचिव ने साफ कर दिया कि सघन रिवर पेट्रोलिंग के जरिए ही अवैध खनन को रोका जा सकता है| बैठक में विशेष तौर पर पटना,भोजपुर,सारण और वैशाली जिलों में अवैध खनन को रोकने की कार्ययोजना बनायी गई| इन जिलों के डीएम और एसपी की जिम्मेदारी भी तय की गई| इस बैठक में तय किया गया कि सुअरमरवा,गंगा-सोन नदी के मुहाने और डेल्टा क्षेत्रों में अवैध ढुलाई रोकने के लिए सघन पेट्रोलिंग की जाएगी|