बीजेपी शासन में देश सुरक्षित नहीं-लालू प्रसाद

by TrendingNews Desk

केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने के पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है| एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के शासन में देश सुरक्षित नहीं है| उन्होंने कश्मीर सीमा पर भारतीय जवानों के साथ हुए बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जमकर निंदा की और कहा कि हमारे जवानों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है और केंद्र सरकार सोयी हुई है| इस मौके पर उन्होंने मोदी का ऑडियो क्लिप भी सुनाया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमारे एक जवान का सिर कटेगा तो हम उनके दस जवानों के सिर काट कर लाएंगे| लालू प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना हमारी सेना के साथ बुरा सलूक कर रहे थे और वो पाकिस्तान में जाकर बिरयानी खा रहे थे| उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तानाशाह बनना चाहते हैं| उन्होंने आगे कहा कि निर्भया जैसे कांड पर सुप्रीम कोर्ट फांसी की सजा दी लेकिन उनकी भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं|
प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी बंद होने का दावा किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ| नौ अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद की प्रस्तावित रैली के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रैली के बाद बीजेपी को सच्चाई का पता चल जाएगा| लालू ने नीति आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ करवाने की बात कर नीति आयोग देश की संघीय व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है|