बिहार: कांग्रेसी नेता की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बताया चोर, नीतीश को रावण

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on
congress

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बीरेंद्र सिंह राठौर ने पार्टी जिला कार्यलय में प्रेस कांफ्रेंस की।

इसे भी पढ़ें: 15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई की परीक्षाएं, देखें डेटशीट

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी को चौकीदार चोर और सीएम नीतीश कुमार को रावण बोला।

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड की मार, स्मॉग के कारण राजधानी की हवा हुई प्रभावित

वहीं श्यामसुंदर सिंह ने नीतीश कुमार को बिहार के भ्रष्ट नेताओं और चोरों का सरदार बताया है। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार के घर में बैठकर एसपी, डीएसपी थाने की नीलामी करते हैं। जब कोई व्यक्ति हैवान बन जाए तो वह रावण का रूप धारण कर लेता है। आज नीतीश कुमार भी बिहार में रावण बनकर सत्ता पर बैठे हैं।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में सुनामी का बरपा कहर, 281 की मौत, हजारों लोग घायल

आपको बता दें कि, कांग्रेस की तरफ से इस तरह की बयानबाजी पहले भी हुई थी। जिसमें पीएम मोदी को देश का चौकीदार बोला गया था।