कैमूर : बिजली विभाग की लापरवाही, मिस्त्री की करंट लगने से मौत

by TrendingNews Desk

कैमूर : जिले के दुर्गावती थानाक्षेत्र के खामीदौरा गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक बिजली मिस्त्री की जान उस वक्त चली गई जब वो बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। काम करने के दौरान अचानक ही बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई और करंट लगने से मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया। मृतक का नाम रामाश्रय यादव बताया जा रहा है जो सीताबिगहा के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बिजली के तार खींचने वाली कंपनी की तरफ से रामाश्रय यादव और उनके कुछ साथी ठेकेदार के साथ काम करने के लिए वहां गए थे। ठेकेदार का कहना है कि बिजली विभाग को इस बात की जानकारी पहले ही दे दी गई थी और उनसे आधे घंटे के लिए बिजली की सप्लाई रोकने के लिए भी कहा गया था, लेकिन काम शुरू होेने के महज 15 मिनट बाद ही बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई। इस दौरान बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहे रामाश्रय यादव करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने के बाद रामाश्रय को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की छाबनीन में जुटी है।