TET परीक्षार्थी ध्यान दें, जल्दी आने वाला है रिजल्ट

by TrendingNews Desk

बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने बीएसईबी को रिजल्ट जारी करने की हरी झंडी दे दी है।गौरतलब है कि बिहार के सभी जिलों में 23 जुलाई को 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा लिया गया था। इसमें 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए थे|इस बार की परीक्षा में सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को ही मौका दिया गया था| परीक्षा का पैटर्न भी इस बार अलग था। इसमें छात्रों से कुल 150 अंकों के सवाल पूछे गए थे| परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए केन्द्रों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग भी की गई थी|