कोरोना अपडेट 17 अप्रैल: देश भर में अबतक 12 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन

by Mahima Bhatnagar
Vaccine

नई दिल्ली। देश भर में तकरीबन 12 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। उसके बाद भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। ताकि लोगों को इस संक्रमण से रोका जाए। जिसके कारण इस वायरस को जल्दी से जल्दी खत्म किया जाए।

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट 16 अप्रैल : लगातार बढ़ रहा है वायरस का खतरा

नए मामले- 1.09 लाख से अधिक

मृत्यु (पिछले 24 घंटों में) – 1341

पीएम मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट 15 अप्रैल : अभी तक टीकाकरण – 11.44 करोड़ से अधिक

सरकार ने परमिट के पंजीकरण से ऑक्सीजन टैंकरों को अंतरराज्यीय परिवहन को छूट दी।

मई-जून तक सरकार कोवैक्सीन का उत्पादन दोगुना करेगी।

छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले दर्ज किए गए।

“टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोरोना उपयुक्त व्यवहार, टीकाकरण” की रणनीति का पालन।

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट 12 अप्रैल: टीका उत्सव के पहले दिन इतने लोगों का हुई टीकाकरण

केंद्र ने राज्यों को सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया।

सभी केंद्र संरक्षित स्मारक, स्थल और संग्रहालय 15 मई तक बंद रहेंगे।

स्वदेशी आरटी-पीसीआर टेस्ट यूके, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और डबल म्यूटेंट वेरिएंट को भी जांचते हैं।

सुरक्षित रहने और COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करें।