अगले साल तक सभी घरों में बिजली

by TrendingNews Desk

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस साल के अंत तक हर बसावट तक बिजली पहुंचा जाएगी|उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय में हर घर बिजली योजना भी शामिल है और इसपर पर काम जारी है|मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2018 के अंत तक हर घर तक बिजली कनेक्शन पहुंच जाएगा|सीएम सचिवालय के संवाद कक्ष में 2650 करोड़ की बिजली  परियोजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है|उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली ग्रिडों की तादाद 45 से बढ़कर 112 हो गई और साल के अंत तक 158 हो जाएगी|राज्य में बिजली खपत की क्षमता बढ़कर 7000 मेगावाट हो गई है और इस साल के अंत तक यह क्षमता 8000 मेगावाट हो जाएगी|इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य के लोगों को गुणवत्ता पूर्ण बिजली देना है|विद्युतिकरण में नालंदा जिले को मिले पुरस्कार पर सीएम ने कहा कि बिजली कंपनी और बेहतर काम करे तो पूरे बिहार के लिए पुरस्कार मिलेगा|