पाक के ‘चाचा शिकागो’ बने टीम इंडिया के प्रशंसक!

by TrendingNews Desk

पाकिस्तन के मशहूर क्रिकेट प्रशंसक ‘ चाचा शिकागो’ को महेंद्र सिंह धोनी के प्रति लगाव के लिए भी जाना जाता है और अब पाकिस्तान के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आने के चलते कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर ने इस हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत और पाकिस्ता के बीच मुकाबले से पहले भारतीय टीम को समर्थन देने की बात कही है| अमेरिका के शिकागो में बसे बशीर ने कहा कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं रहा| प्रदर्शन के मामले में भारत-पाकिस्तान से काफी आगे निकल चुका है| बशीर को दुख है कि वो पिछले छह सालों में पहली बार भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को नहीं देख पाएंगे|
जब भी इन दोनों टीमों के बीच मैच होता था तो बशीर स्टैंड में मौजूद रहते थे और वहां भारत के सुधीर गौतम उनका साथ देते थे| उन्होंने कहा कि मैनें विश्व कप 2011 में मोहाली में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखा और उसके बाद इन दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच नहीं छोड़ा| बशीर ने कहा कि रमजान के चलते वो इस बार बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं देख पाएंगे| उन्होंने कहा कि भारत आसानी से पाकिस्तान को हरा देगा और वो टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार होगा|