70 करोड़ मूल्य का कोबरा सांप का विष बरामद !

by TrendingNews Desk

एसएसबी ने ठाकुरगंज-सिलिगुड़ी रोड पर कोबरा के जहर की तस्करी करने वाले दो बिहार के युवकों को गिरफ्तार किया है| पकड़े गए जहर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 करोड़ रुपए बतायी जा रही है| पुलिस ने इन दोनों तस्करों के पास से जार में 10 पौंड जहर बरामद किया है| गिरफ्तार तस्करों में एक युवक पूर्णिया का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक अररिया का रहने वाला बताया जा रहा है| जानकारी के मुताबिक एसएसबी को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो तस्कर कोबरा सांप के जहर की खेप को नेपाल ले जाने की फिराक में हैं| इसी जानकारी के आधार पर एसएसबी ने जाल बिछाया और बाइक पर जा रहे इन दोनों को पूछताछ के लिए रोका| बाद में जांच के दौरान इनके पास से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा ये जहर बरामद हुआ| एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि बरामद शीशे की जारों में से एक में तरल विष है, जबकि दूसरे में पाउडर विष भरा है।

उन्होंने बताया कि तस्कर जहर की खेप को नेपाल ले जाने की फिराक में थे। बहरहाल एसएसबी ने बरामद जहर को सिलीगुड़ी कस्टम विभाग के हवाले कर तस्करों से पूछताछ की जा रही है।