शिक्षा मंत्री के ट्विट पर बीजेपी का हमला

by TrendingNews Desk

नियोजित शिक्षकों को बोझ बताकर राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ट्विट पर सियासत गरमा गई है| प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अशोक चौधरी के ट्विट पर जोरदार हमला बोला है| सवालिया लहजे में पूछते हुए नित्यानंद राय ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि जब नियोजित शिक्षक बोझ हैं तो आपने उनकी नियुक्ति क्यों की? उन्होंने कहा कि शिक्षक किसी सरकार के लिए बोझ हो जाए, तो इससे बड़ा अफसोस का विषय क्या हो सकता है| उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों का बड़ा आदरणीय स्थान है और शिक्षामंत्री ने बोझ शब्द का प्रयोग कर शिक्षकों का अपमान किया है|

बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों को लेकर एक ट्विट किया था| अशोक चौधरी ने कहा था कि नियोजित शिक्षक बिहार के बोझ, नियोजित शिक्षक शिक्षा तंत्र पर पड़ रहे हैं भारी… अशोक चौधरी का यह ट्विट निश्चित ही उन शिक्षकों के लिए बड़ा झटका और मनोबल गिराने वाला होगा जो कम सैलरी पाते हुए भी अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हैं|