अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी होंगे राजद के सीएम उम्मीदवार

by TrendingNews Desk
बिहार बंद

बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजद के राष्ट्रीय परिषद के खुले सत्र में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उपस्तिथि में पार्टी ने एक प्रस्ताव पारित कर उनके पुत्र तेजस्वी यादव को राजद का सीएम उम्मीदवार घोषित किया। तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाने से संबंधित प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानदं सिंह ने पेश किया। उन्होंने कहा कि राजद अगला चुनाव तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में लड़ेगा और उनके नेतृत्व में सरकार बनाएगा।

यह भी पढ़ें-बोधगया पहुंचा चीन के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल

इससे पूर्व राजद के निर्वाची पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने इस खुले अधिवेशन के दौरान लालू प्रसाद को दसवीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की तथा उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। अधिवेशन को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का दिन और दशा गिरते जा रहा है। तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हागठबंधन को जनादेश देने वाली बिहार की जनता ने इतनी कम उम्र में उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी देकर इस प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाने का काम किया था। डेढ़ साल काम किये हुआ ही था और नीतीश कुमार ने जनादेश को धोखा दिया है।