पटना जंक्शन से तेरह जोड़ी ट्रेनें नौ दिन रद्द,यात्रियों को होगी परेशानी

by TrendingNews Desk

पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन से खुलने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें का परिचालन नौ दिनों तक रद्द रहेगा|11 से 19 मई तक लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद रेल खंड के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते इस रुट की एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी|इसमें पटना से होकर लखनऊ के रास्ते दिल्ली,जम्मूतवी,कोटा इंदौर और अंबाला की और जाने  वाली अप और डाउन लाइन की ट्रेनें शामिल हैं|

वहीं राजेंद्र नगर से दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन 9मई से 15 मई तक बिलासपुर स्टेशन तक ही जाएगी|

पटना से रद्द ट्रेनें:

2391-श्रमजीवी एक्सप्रेस

12331- हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस

12369- हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस

12327- हावड़ा- देहरादून उपासना एक्सप्रेस

13049-हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस

13237- पटना-कोटा एक्सप्रेस

13239- पटना-कोटा एक्सप्रेस

13255- पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

13413-मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

14007-रक्सौल-दिल्ली एक्सप्रेस सद्भावना एक्सप्रेस

14015-रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस