सहरसा पुलिस ने कई लूटकांड का किया खुलासा

by TrendingNews Desk

सहरसा पुलिस ने कुछ महीने पहले घटित चार लूटकांडों का खुलासा करने में सफलता पायी है|सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास की अगुआई में पुलिस टीम ने सौर बाजार इलाके के समदा में गैस एजेंसी लूटकांड का वैज्ञानिक तरीके से उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है|सदर थाने में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने कहरा कुटी स्थित गुप्ता ब्रदर्स में पिछले 30 अप्रैल को लूट,बीते आठ जनवरी को डीबी रोड में यूबीजीबी के कलेक्शन एजेंट से लूट और गोली मारने की घटना,बीते दो जनवरी को तिरंगा चौक पर पॉलिटेक्निक स्टाफ से लूट,सराही में लूटपाट की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है| इनमें सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक निवासी मो हैदर उर्फ बंगाली टाइगर, गांधी पथ निवासी रौशन कुमार, कहरा निवासी प्रमोद दास, रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी राकेश सिन्हा को लूट की 24 हजार नगदी, दो मोबाइल व लूट में प्रयुक्त दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

हैदर मास्टरमाइंड तो प्रमोद था लाइनर
सदर एसडीपीओ ने बताया कि इन लूट की घटना में मो हैदर मास्टराइंड की भूमिका निभायी. उन्होंने बताया कि हैदर व कहरा निवासी प्रमोद दास के बहनोई सुपौल मंडल कारा में बंद कैदी मुन्ना दास के बीच काफी अच्छा संबंध है. गुप्ता ब्रदर्स में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हैदर ने प्रमोद को लाइनर की जिम्मेवारी दी. कई दिनों तक रेकी करने के बाद बीते 30 अप्रैल को घटना को अंजाम दिया. इनलोगों ने वहां से एक लाख 20 हजार नगद व मोबाइल की लूट की थी. उन्होंने बताया कि सब्जी विक्रेता सराही निवासी सगीर के घर से लगभग एक लाख नगद, 50 हजार का जेवरात, लैपटाप, टीवी सहित अन्य सामान अपने साथ ले गये थे. पुलिस ने लूटा मोबाइल बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में बीते 21 अप्रैल को भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावे पूछताछ में कई कांडों का खुलासा किया है.