सही समय पर खींची गयी 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हे आप दोबारा देखना चाहेंगे 

by Mahima Bhatnagar
picture click

तस्वीरें खींचने के लिए जबसे ज्यादा ज़रुरी होता है सही समय सही जगह और तस्वीर खींचने का सही एंगल और अगर ये तीनों आवश्यकतायें पूर्ण को तस्वीर भी लाजवाब होंगी । कुछ ऐसी तस्वीरें सही समय, सही जगह और सही एंगल को ध्यान में रख कर खींची गयी है और जिन्हे आप दोबारा  देखना चाहेंगे –

इसे भी पढ़ें: ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग हुई पूरी, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने शेयर किया नोट

1.नाली की आँख -यह सुनने में विचित्र सा लग रहा है लेकिन तस्वीर देखने के बाद सत्य सा लगेगा। यह तस्वीर फोटोग्राफर लीआम (रेड्डिट) द्वारा खींची गयी। यह तस्वीर सिंक से निकलते हुए पानी की है।

2.चलो चाँद पर चले -यह वाक्य पढ़ कर यह लग रहा होगा की यह कोई स्पेस मिशन है, परन्तु यह सिर्फ एक तस्वीर है जिसे इतने शानदार तरीके से खींचा गया है की लग रहा है कोई चाँद पर चल रहा है। यह तस्वीर फोटोग्राफर फ्रॉड संडबेच द्वारा खींची गयी है।

3.क्रेन से लटका हुआ चाँद चाँद को क्रेन से उठाना नामुमकिन है क्योंकि चंद्रमा प्राकृतिक उपग्रह है। परन्तु तस्वीर के माध्यम से ऐसी कल्पना की जा सकती है। यह तस्वीर ब्रूनो गेरबेर द्वारा खींची गयी है।

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

4.जादूगर ओबामा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जादूगर ? नहीं , बस तस्वीर इस असत्य कथन को सत्य की तरह बयां कर रही है। यह तस्वीर फोटोग्राफर कैरोलिन कास्टर द्वारा खींची गयी जिसे देखकर ऐसा लग रहा है की पूर्व राष्ट्रपति ओबामा जादू कर रहे है।

5.मनुष्य का मछली का चेहराइस तस्वीर को इस तरह से खींचा है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है की तैराक का चेहरा मछली है परन्तु तैराक मनुष्य ही है। यह तस्वीर फोटोग्राफर निक केली द्वारा खींची गयी है।

6.चाँद, बुर्ज अल अरब पर उतरा (बुर्जअलमून) -बुर्ज अल अरब दुबई के सबसे लक्ज़री होटल में एक है। खींची गयी इस तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है की चाँद बुर्ज अल अरब के हेलिपैड पर उतर आया हो। यह तस्वीर मो आउन द्वारा खींची गयी है।

7.ये दूल्हा कौन है?-इस खींची गयी तस्वीर को देखकर ऐसा ही लगेगा की दूल्हे की असलियत क्या है वह मनुष्य है या शार्क?

इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात

8.बिना सर के जिमनास्टिक्स– इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगेगा की जिमनास्टिक्स व्यक्ति का सर नहीं है परन्तु वास्तविकता में सर है। यह तस्वीर मार्टिन बेरनेट्टी द्वारा खींची गयी।

9.ओलंपिक रिंग में एक रिंग चंद्रमा कीओलिंपिक खेल के प्रतीक चिन्ह में पांच रिंग होती है और इन प्रतीक चिन्हों का अपना अपना महत्व होता है। परन्तु इस तस्वीर में छठी रिंग भी है जो की चंद्रमा है। यह तस्वीर पूर्ण चन्द्र के समय फोटोग्राफर ल्यूक मैकग्रीयो द्वारा खींची गयी है।

10.दूल्हा कौन ? – इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगेगा की दुल्हन उल्लू के सर वाले दूल्हे से शादी कर रही है। इस तस्वीर के खींचे जाने का समय शायद दूल्हे के लिए सही नहीं था।

ये कुछ ऐसे तस्वीरें है जो विचित्र है अद्भुत है और मज़ाकिया भी जिन्हे पुनः फ्रेम उतरना शायद मुश्किल होगा।