अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात

by Madhvi Bansal
Published: Last Updated on
Arjun kapoor

बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के प्रमोशन में काफी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं ऐसे में वो जगह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है | वो चाहते है की फिल्म हिट हो जाए जिसके लिए वो कोई भी कसर और कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। काफी समय से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की अटकले लगाई जा रही है मीडिया इस विषय कही न कही अर्जुन और मलाइका से जानना चाहती है की आखिर वो दोनों शादी कब करना चाहते है | क्योंकि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों कई बार कही बाहर पार्टी में ,रेस्टोरेंट में साथ साथ दिखाई देते है ,ऐसे मीडिया को लगता है की शादी भी फाइनल हो गई है | मलाइका अरोड़ा का अरबाज़ खान से अभी कुछ दिन पहले ही तलाक हुआ है,लेकिन उन्हें देख कर कोई बता नहीं सकता है की उनकी उम्र 45  हो गई है |

इसे भी पढ़ें: दबंग की मुन्नी का हॉट अवतार आपके छुड़ा देगा पसीना

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से शादी पर कहा

33 साल के हो चुके अर्जुन कपूर ने अपनी और मलाइका अरोड़ा शादी के लिए उडी अफवाहों के बारे में कहा की मई में मीडिया और किसी को भी इस बात के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराता हु, लोगो को मेरी शादी में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है |मेरे लगभग सभी दोस्तों की भी शादी हो चुकी है तो उन्हें भी लगता है की मुझे भी शादी कर लेनी चाहिए, में जब शादी करूँगा और शादी का फाइनल कर लूंगा उस दिन में आपको सुब कुछ डिटेल्स से जरूर बताऊंगा

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

अर्जुन ने कहा की उन्हें लगता है  की वो अगर चुपचाप छुप कर शादी करते है तो उनके परिवार और उनके फैन्स को ऐसी बात कभी भी पसंद नई आएगी इसलिए जब भी उनका शादी का विचार और शादी फाइनल हो जाएगी तो वो इस बारे में मीडिया को जरूर बताएंगे | मलाइका अरोड़ा से जब इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो वो बिना कोई जवाब दिए ही चली गई ऐसे में मीडिया के सामने शादी की बात ादुरि ही रही गई |