दिल्ली चुनाव 2020: इंदिरा गांधी और मोदी की रणनीति की राह पर चलते दिखाई दिए केजरीवाल

by Mahima Bhatnagar
AAP

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे ही राजनीतिक हलहच तेज होती जा रही है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर बयानबाजी भी तेज हो गई है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार के चुनाव में 1971 इंदिरा गांधी और 2019 पीएम मोदी के दांव खेलते नजर आ रहे हैं।

इंदिरा गांधी और मोदी के दांव
बता दें कि, इंदिरा गांधी ने 1971 में गरीबी हटाओं का नारा दिया और विरोधियों को धूल चटा दिया। वहीं 2019 में मोदी ने भ्रष्टाचार हटाओ का नारा दिया। तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनने की रेस में शामिल रहने के लिए केजरीवाल ने अब इंदिरा और मोदी की रणनीति को अपना लिया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: दंगल की जंग शुरू, बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार, मैदान में उतरेंगे ये फिल्मी स्टार्स

केजरीवाल के ट्वीट ने ताजा की 1971, 2019 की यादें
अरविंद केजरीवाल ने इस बार अपने कैंपेन में भष्ट्राचार हटाने का नारा दिया है। उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज सकते हुए ट्वीट किया, ‘एक तरफ – भाजपा, JD(U), एलजेपी, जेजेपी, कांग्रेस, आरजेडी। दूसरी तरफ, स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता। मेरा मकसद है, भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मकसद है, मुझे हराना।’ दरअसल, केजरीवाल का यह ट्वीट 1971 में इंदिरा और 2019 में पीएम मोदी के नारे के जैसा ही है।

‘गरीबी हटाओ’ नारे ने दिलाई थी इंदिरा को प्रधानमंत्री की कुर्सी
1971 लोकसभा चुनाव में इंदिरा ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, जिसकी वजह से उन्हें भारी जीत मिली। चुनाव प्रचार में इंदिरा ने कहा था, ‘वो कहते हैं इंदिरा हटाओ, हम कहते हैं गरीबी हटाओ।’ इंदिरा के नारे ने कमाल का जादू किया और इस चुनाव में कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटें भी हासिल की थीं। 1967 में कांग्रेस को 283 सीटों पर जीत मिली थी और इस लोकसभा चुनाव के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 352 हो गया। इस चुनाव में कुल 54 पार्टियों ने अपना भाग्य आजमाया था। सीपीआई (एम) 29 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं मोरारजी देसाई की कांग्रेस (ओ) को 16 सीट मिलीं और वह तीसरे नंबर की पार्टी बनी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कपिल मिश्रा का नाम शामिल

मोदी के-भ्रष्टाचार हटाओ अभियान ने दिलाई पीएम की कुर्सी

Narendra Modi

पीएम मोदी ने भी 2019 के चुनावों में भ्रष्टाचार हटाने का नारा दिया था। उन्होंने कहा था कि वह कहते हैं कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी मिटाओं तो वे कहते हैं मोदी हटाओ। उन्होंने जनसभाओं में कहा था कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है। चुनावों में मोदी का यह नारा चल निकला और बीजेपी ने इस चुनाव में अकेले दम पर 303 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की और मोदी दूसरी बार देश के पीएम बने।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आप ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, पढ़ें किसे मिला कहां से टिकट

अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या मोदी और इंदिरा गांधी की ये रणनीति अरविंद केजरीवाल को बना पाएगी दोबारा दिल्ली का सीएम। 8 फरवरी को चुनाव होने हैं, 11 को नतीजे अब उनके हिसाब से कौन बनेगा सीएम इसका इंतजार हर किसी को रहेगा।