गन्ना मंत्री से मांगी 10 लाख की रंगदारी

by TrendingNews Desk

सूबे में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि आम लोगों की बात कौन करे यहां तो अपराधी, मंत्रियों को ही फोन पर धमकी देते हैं और रंगदारी मांगते हैं| राज्य के गन्ना एवं उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम से एसएमएस द्वारा 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है| मैसेज भेजने वाले ने रकम नहीं मिलने पर मंत्री को परिवार सहित उड़ाने की धमकी दी है| इस मामले में मंत्री ने सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया है| जानकारी के मुताबिक तीन जून की सुबह गन्ना और उद्योग मंत्री के मोबाइल पर एक मैसेज आया,लेकिन उन्होंने उस मैसेज पर गौर नहीं किया| शनिवार की शाम चार बजे उन्होंने एसएमएस देखा तो उन्हें रंगदारी और धमकी की जानकारी हुई| मैसेज पढ़ने के बाद मंत्री सचिवालय थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया| पुलिस ने जिस नंबर से मैसेज आया है उसे सर्विलांस पर डाल दिया है| वह मोबाइल नंबर दूसरे जिले के एक शख्स के नाम पर दर्ज है| फिलहाल एक टीम वहां भेज दी गई है| जांच के दौरान मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है| एसएमएस में तीन लोगों के नाम दर्ज हैं ऐसा लग रहा है कि किसी को फंसाने की नियत से किसी शरारती तत्व ने मैसेज भेजा है| वहीं पुलिस के आलाधिकारी कहते हैं कि आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा|