पटना: बिना प्रैक्टिकल परीक्षा दिए ही मिल गए नंबर, और गणेश बन गया टॉपर

by TrendingNews Desk

इंटरमीडिएट की परीक्षा में फर्जी आर्ट्स टॉपर गणेश ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं| गणेश के मुताबिक उसने इंटर आर्ट्स की प्रैक्टिकल की परीक्षा भी नहीं दी और वो टॉप कर गया| गणेश ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं| पूछताछ के दौरान उसने कहा कि जिस स्कूल से उसने फॉर्म भरा था और परीक्षा दी थी उस स्कूल में संगीत के प्रैक्टिकल की परीक्षा हुई ही नहीं और उसे बिना परीक्षा दिए ही संगीत के नंबर दे दिए गए|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी टॉपर गणेश ने जिस आरएनएसजेएन विद्यालय (समस्तीपुर) से इंटर आर्ट्स की परीक्षा दी थी, वहां उसका संगीत विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई ही नहीं थी। बिना परीक्षा दिए ही उसे नंबर दे दिए गए। ऐसा कई और छात्रों के साथ भी हुआ।
गणेश ने पुलिस को बताया कि उसने दलाल संजय के साथ मिलकर न केवल उम्र का फर्जीवाड़ा किया, बल्कि वह बिहार बोर्ड की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर शामिल होने वाले छात्रों का दलाल संजय के लिए इंतजाम भी करता था। उसने ऐसे तीन दर्जन छात्रों की जानकारी पुलिस को दी है। गणेश के अनुसार आरएनएसजेएन विद्यालय (समस्तीपुर) के प्राचार्य को मालूम था कि उसने उम्र में फर्जीवाड़ा किया है। दलाल संजय ने गणेश के 12वीं में दाखिला के लिए विद्यालय के प्राचार्य और कमेटी के लोगों से सेटिंग की थी। बदले में गणेश ने पैसे दिए और चार ऐसे कैंडिडेट का दाखिला कराया, जिन्होंने पास होने के नाम पर मोटी रकम दी।