पुलिस टीम पर खनन माफियाओं का हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल

by TrendingNews Desk
सासाराम

प्रदेश के रोहतास जिले के सासाराम में खनन माफियाओं का मनोबल दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। आये दिन पत्थर खनन से जुड़े माफिया लोगों पर हमला करते रहते हैं। ताजा मामला मुफस्सिल थाना के अमरा तालाब का है,जहाँ जांच करने गयी खनन विभाग की टीम पर पचास की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान जख्मी हो गये। सभी घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल खनन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि अमरा तालाब में पत्थर लदी गाड़ियां निकल रही हैं। सूचना सही पाए जाने पर टीम ने कार्रवाई के दौरान कई गाड़ियों को पकड़ लिया। जब खनन विभाग की टीम गाड़ियों को पकड़ कर सासाराम ले जा रही थी,उसी वक्त 50 की संख्या में लोगों ने टीम पर हमला कर दिया जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें-बिहार के खिलाड़ी अब बनेंगे पुलिस अफसर…
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया है। इससे पहले भी उन लोगों ने एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या का दी थी।
गौरतलब है कि इन दिनों रोहतास जिले के कई इलाकों में खनन माफिया सक्रिय हैं ,जिसपर पुलिस की पैनी नजर है।