एमएलए को-ऑपरेटिव के जमीन आवंटन रद्द हो-सुशील मोदी

by TrendingNews Desk
सुशील कुमार मोदी

पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर एमएलए को-ऑपरेटिव प्लॉट की लीज की शर्तों के उल्लंघन की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है| सीएम को लिखे पत्र में सुशील मोदी ने कहा है कि सहकारी समिति को अविलंब भंग कर प्रशासक नियुक्त किया जाए और आवासीय भू-खंडों का व्यावसायिक उपयोग करने वाले लोगों से यह राशि दंड सहित वसूल की जाए और एक से अधिक आवंटित प्लॉट को रद्द किया जाए|
सुशील मोदी ने पत्र में लिखा है कि समिति के बाईलॉज में ये स्पष्ट प्रावधान है कि किसी भी सदस्य को एक से अधिक प्लॉट लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी| लेकिन समिति की मिलीभगत से कई लोगों को अतिरिक्त प्लॉट उपलब्ध कराया गया जबकि अन्य सैंकड़ों सदस्य प्लॉट के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं|