भागलपुर में उद्घाटन से ठीक पहले टूटा बांध, कई इलाकों में समाया नहर का पानी

by TrendingNews Desk
भागलपुर बांध

बिहार: भागलपुर स्थित कहलगांव  में करोड़ों रुपए की लागत से बना बटेश्‍वर गंगा पंप नहर का बांध उद्घाटन से ठीक एक दिन पहले हीं टूट गया हैं। इससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बांध टूटते ही सीआइएसएफ  कॉलोनी,कहलगांव एनटीपीसी के आवासीय परिसर और कांट्रैक्टर कॉलोनी के अलावा श्यामपुर चौक से सत्कार चौक तक पानी भर गया जो लगताार बढ़ता जा रहा है।

बता दें 40 साल पहले  828 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुई सिंचाई योजना बटेश्वरस्थान गंगा पंप केनाल का बांध का बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  उद्घाटन करने वाले थे,लेकिन  उद्घाटन की पूर्व संध्या यानी मंगलवार को ट्रायल रन के दौरान जैसे हीं स्विच आन किया गया  पानी के अत्यधिक दबाव के कारण  बांध की एक दीवार टूट गई और पुरा इलाका जलमग्न हो गया लिहाजाआयोजित उद्घाटन समारोह रद कर दिया गया है। अब आखिरी छोर तक पानी पहुंचने के बाद ही उद्घाटन होगा।

इस परियोजना के बांध के टूटने पर ​प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को नीतीश सरकार के खिलाफ हथियार मिल गया और राजद कार्यकर्ताओं ने इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भागलपुर में मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री का पुतला दहन किया। राजद के पीरपैंती से विधायक रामविलास पासवान ने पत्रकारों से कहा कि करोडों रुपए के सृजन घोटाले के बाद भागलपुर में एक नया ‘घोटाला’ सामने आया है।