PIL डालने वाले वकील की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए गए- हाईकोर्ट

by TrendingNews Desk

कई जनहित याचिका डालने वाले साथ ही लालू प्रसाद की संपत्तियों की सीबीआई से जांच की मांग करने वाले हाईकोर्ट के वकील मणिभूषण प्रताप सेंगर को अपनी जान का खतरा सताने लगा है| इस मामले में सेंगर ने आईजी,डीजीपी को अपनी सुरक्षा को लेकर चिट्ठी लिखी थी,लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई| चिट्ठी लिखने के बाद सेंगर व्यक्तिगत तौर पर अधिकारियों से मिलने भी गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका| पुलिस की टालमटोल को देख सेंगर ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से इस संबंध में मुलाकात की जिसके बाद कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आखिर उनकी सुरक्षा को लेकर क्या उपाय किए गए?
दरअसल वकील सेंगर ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा था कि उनको परोक्ष रूप से धमकी मिल रही है. इसलिए उन्होंने डीजीपी से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई| आपको बता दें कि वकील सेंगर ने लालू यादव के सम्पति की जाँच समेत कई जनहित मुद्दें पर जनहित याचिका दायर की थी , जिसपर कोर्ट ने करवाई भी की है|